हिसार 14 मई ,2021
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के तहत चल रहे विभिन्न कार्यो के समयबद्घ निपटान को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द निपटाएं और आगामी कार्यवाही करें।
नागरिक एवं उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल तथा एडवाइजर साकेत कुमार द्वारा आयोजित वीडियो कांफे्रंस के उपरांत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिए। इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल तथा एडवाइजर साकेत कुमार द्वारा राजस्व विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण, सिंचाई, काडा, बीपीसीएल, राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम सहित अन्य संबंधित विभागों से अभी तक किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण के कार्य को पूरा करने के लिए सभी विभाग समय रहते आगामी कार्यवाही को पूरा कर लें। भूमि हस्तांतरण के संबंध में राजस्व एवं वन विभाग आपसी तालमेल से जरूरी कार्यवाई पूरी करें।

English





