सरकार ने घोषित किए नए फ्रंटलाइन वर्कर्स*

मण्डी 16 मई , 2021: मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी के चालक-परिचालक, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों, पीडीएस डिपो होल्डर , कोविड-19 में सेवाएं देने वाले शिक्षकों , बैंक और वित्तीय सेवाएं देने वाले कर्मचारी, केमिस्ट , लोकमित्र केंद्रों के कर्मचारी , फार्मा उद्योग के वर्कस , चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन में काम करने वाले कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है। अब इन सभी कर्मचारियों को भी टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए अब इन कर्मचारियों को संबंधित अधिकारियों से प्रमाणित दस्तावेज लाने होंगे। इसके बाद ही यह कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन तिथियों पर 18 से 45 आयु वर्ग का टीकाकरण होगा उस दिन 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं होगा। इस आयु वर्ग का टीकाकरण सप्ताह के बाकी बचे दिनों में होगा।
*प्रमाणित दस्तावेज लाने पर ही होगा टीकाकरण*
पेट्रोल पंप के कर्मचारी और पीडीएस डिपो होल्डर फूड एंड सिविल सप्लाई के निरीक्षक से, शिक्षक अपने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से , बैंक एवं वित्तीय सेवाएं देने वाले कर्मचारी संबंधित बैंक मैनेजर से , केमिस्ट ड्रग इंस्पेक्टर से , लोकमित्र केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारी आईटी विभाग के संबंधित अधिकारी से , चाइल्ड केयर में काम करने वाले कर्मचारी महिला एवं बाल विकास विभाग से और फार्मा उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी उद्योग विभाग के अधिकारी से वैक्सीनेशन के लिए प्रमाणित दस्तावेज लाएंगे। इसके बाद ही इनकी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।