सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रेवाड़ी जिले की भावना यादव को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई

चण्डीगढ़, 22 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की मार्च-2020 में संचालित सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी जिले की भावना यादव के विज्ञान संकाय में 496 अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में कला संकाय में अव्वल आई मनीषा व वाणिज्य संकाय में अव्वल आई पुष्पा को भी अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

आज यहां जारी एक संदेश में राज्य में बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से बधाई व शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से स्वयं का कद ऊँचा करने के साथ-साथ अपने अभिभावकों व गुरुजनों का भी मान-सम्मान बढ़ाया है।

सहकारिता मंत्री ने अभिभावकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चों का हमेशा हौसला बढ़ाएं ताकि वे भविष्य में और मेहनत करें तथा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कदम उठाएं हैं जिसके तहत कोविड-19 के दौरान छात्रों को ऑनलाईन शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए एजूसेट के अलावा हाल ही में जियो टीवी के साथ किए गए समझौता के तहत एजूसेट के चारों चैनल भी छात्रों को ऑनलाईन शिक्षा हेतू प्रदान करवाए जा रहे हैं।