सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने राजस्थान की सीमा के साथ लगते इलाकों का किया दौरा

बरसात के कारण छतिग्रस्त हुई सडक़ों की मुरम्मत व पुनर्निर्माण का कार्य कराया जाएगा- सहकारिता मंत्री
चंडीगढ़, 21 जुलाई– हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि बरसात के मौसम के बाद सडक़ों की मुरम्मत व पुनर्निर्माण का कार्य कराया जाएगा । जो सडक़ें बरसात के कारण छतिग्रस्त हुई हैं उनकी मुरम्मत जल्द कराई जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि खेतों व घरों में हुए नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट के अनुसार सरकार से जो भी मदद मिलेगी, दिलवाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
सहकारिता मंत्री ने यह बात आज जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खंडोड़ा, मोहनपुर, टांकड़ी व धोबी घाट बावल में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने पिछले दिनों हुई तेज बरसात के कारण घरों व खेतों मेंं हुए नुकसान का निरीक्षण कर जायजा लिया।
सहकारिता मंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेज बरसात के कारण अचानक जो पानी आया है, उस पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए तथा सरकार की योजना के अनुरूप पानी के रिचार्ज के लिए अधिकारी ग्रामीणों के साथ मिलकर जगह चिन्हित कर रिचार्ज चैनल तैयार करवाएं ताकि भविष्य में बरसात के पानी से ग्रामीणों को कोई परेशानी न आए।
धरने पर बैठे हुए किसानों के संबंध में सहकारिता मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा इस प्रकार के धरने किसानों की भलाई के लिए नहीं अपितु राजनैतिक रोटियां सेंकने के कराए जा रहे हैं ताकि उनका स्वयं का स्वार्थ सिद्घ हो सके। उन्होंने कहा कि संसद का घेराव या सडक़ जाम करना सरासर गलत है। सरकार किसान हितैषी है और किसानों के हित का कार्य कर रही है। किसान संगठनों में जो आपसी फूट दिखाई दे रही है वह इस बात का प्रतीक है कि वे धरने की आड़ में अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।