सहकारी विभाग/ समितियों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वर्चुअल वेबिनार का आयोजन

Dr. Banwari Lal directs that the benefits of the welfare schemes should reach upto the needy beneficiaries residing even in the remote villages of the state

नैनो तरल यूरिया मार्किट में उपलब्ध- डॉ बनवारी लाल

चंडीगढ़, 16 जुलाई– हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि नैनो तरल यूरिया मार्किट में उपलब्ध हो गया है और किसानों को अब 50 किलोग्राम का कट्टा लेकर चलने की जरूरत नही पड़ेगी तथा यूरिया की बर्बादी भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इफको ने बेहतर पैदावार को लेकर किसानों को परंपरागत यूरिया से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से विश्व की पहली तरल नैनो यूरिया मार्केट में उतारी है जो आने वाले समय में किसानों के लिए लाभदायक होगी।

सहकारिता मंत्री आज सहकारी समितियों द्वारा आयोजित वर्चुअल वेबिनार में बोल रहे थे। इस वेबिनार में रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा आरएस वर्मा सहित सहकारी विभाग व सहकारी समितियों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सहकारिता के उत्थान में इफको का योगदान विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

         उन्होंने कहा कि किसान इसका इस्तेमाल करके मृदा और पर्यावरण दोनों को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं।

         इस दौरान नांगल तेजू पैक्स के प्रोग्रेसिव किसान हीरालाल पनवाड़ को कीटनाशक छिडक़ाव करने वाली स्प्रे मशीन व बावल पैक के प्रबंधक को भी कीटनाशक मशीन प्रदान की गई ।

         इस वेबिनार में इफको द्वारा सहकारी समितियों व किसानों की सेवा हेतू किये जा रहे कार्यो की सराहना की गई। पैक्स/समितियों को लाभदेय इकाई बनाने के लिए सुझाव भी दिए गये।