साल के अंत तक प्रदेश में कोई भी फाटक युक्त रेलवे मार्ग नहीं रहने दिया जाएगा : दुष्यंत चौटाला

Haryana Deputy Minister Dushyant Chautala

चंडीगढ़, 24 सितंबर- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि इस साल के अंत तक प्रदेश में कोई भी फाटक युक्त रेलवे मार्ग नहीं रहने दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री आज हांसी में नलवा-उमरा रोड़ स्थित रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना के बावजूद सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया है। प्रदेश में 53 स्थानों को छोडकऱ शेष सभी रेलवे मार्गों को फाटक रहित किया जा चुका है। इस साल के अंत तक प्रदेश में कोई भी फाटक युक्त रेलवे मार्ग नहीं रहने दिया जाएगा। इस अवसर पर पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे।

हांसी में आरओबी का उद्घाटन होने से यह मार्ग गांव उमरा, सुल्तानपुर और खानक तक कनेक्ट होगा। यह पुल हांसी के विकास के लिए बेहद अहम साबित होगा।