सावधानी रखना ना भूलें, लक्षण पर करवाएं टैस्ट जिला का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत:राजेश जोगपाल

चरखी दादरी, 17मई,2021 जिला में प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों, रेडक्रॉस वोलंटियर्स के सहयोग और लोगों की जागरूकता के चलते रिकवरी रेट बढ़कर 83 प्रतिशत हो गया है। अभी तक लगभग 1 लाख 67 हजार लोगों का टैस्ट किया जा चुका है। जिला में 8 कंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने जिला में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि दादरी के लोगों की जागरूकता के चलते जिला में अभी तक स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन फिर भी हमें लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क लगाना, उचित दूरी रखना और बार-बार हाथ धोना जैसी आदतों को अपनाना होगा। उन्होंने जिला के लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के बाहर ना निकलें और बुखार, खांसी, गले में दर्द या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत टैस्ट करवाएं ताकि बिमारी का पता चले और मरीज का ईलाज शुरू किया जा सके।
उन्होंने बताया कि रविवार के आंकडो के अनुसार जिला का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत है और पॉजिविटी रेट 2.4 है। कोरोना की मृत्यु दर 2.3 प्रतिशत है। गत 10 मई को जिला का रिकवरी रेट 78 प्रतिशत था और पॉजिविटी रेट 2 प्रतिशत था। कोरोना की शुरूआत से अभी तक लगभग 1 लाख 67 हजार लोगों का टैस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 4100 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। फिलहाल जिला में 692 एक्टिव केस हैं। प्रतिदिन 700 से अधिक टैस्ट किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 6 सरकारी अस्पतालों में 322 बेड उपलब्ध हैं। सरकारी अस्पताल में 11 वेंटिलेटर हैं और 5 वेंटिलेटर आज शाम तक मिल जाएंगे। इसी प्रकार जिला में आक्सीजन कंसन्टे्रटर की संख्या 32 है, जिन्हें मरीजों को आक्सीजन देने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। मरीजों के ईलाज के लिए जिला में पर्याप्त मात्र में आक्सीजन और दवाईयों का स्टॉक है।