भोपाल, 12 जनवरी 2024
राष्ट्रीय युवा दिवस पर शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय भोपाल और भारतीय रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में “सिकल सेल एनीमिया” पर जागरूकता कार्यक्रम तथा पैदल रैली का आयोजन किया गया। भोपाल दक्षिण-पश्चिम के विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विधायक श्री सबनानी ने भारत एवं राज्य सरकार ने सिकल सेल एनीमिया संबंधी और बचाव के लिये किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया और जागरूकता रैली को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।
आयुर्वेद चिकित्सालय के विशेषज्ञ एवं प्रभारी डॉ. शशांक झा ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया आटोसोमल रेसेसिव प्रकार का एक जेनेटिकल रोग है, जिसमें रक्त की लाल कणिकाएँ (आर.बी.सी.) का आकार, अण्डाकार से बदलकर हसिया (सिकल) के समान हो जाता है। इसके कारण शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता तथा इसके गंभीर लक्षण के साथ मृत्यु भी हो सकती है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्री प्रदीप त्रिपाठी ने सिकल सेल एनीमिया के कारण, उसकी पहचान एवं प्राथमिक उपचार के साथ ही विवाह के पूर्व खून की जाँच आदि की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. अंतिम नलवाया, चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

English






