करनाल 14 मई,2021 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग की नाटक मंडली द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। नाटक मंडली द्वारा चौराहों, चौपालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कोरोना से बचाव, वैक्सीन के बारे में जानकारी व जिला प्रशासन द्वारा कोविड के उपचार के प्रबंधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में नगरपालिका व नगरनिगम के वाहनों द्वारा भी कोविड-19 के नियमों के बारे में प्रेरित किया जाता है, वहीं जिले के मंदिरों, गुरूद्वारों व अन्य धार्मिक स्थलों से भी मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड के नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा ने बताया कि जिलाधीश निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार विभाग का प्रचार वाहन लगातार कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाए हुए है। उन्होंने बताया कि नाटक मंडली द्वारा शुक्रवार को सलारू, दरड़, कुराली, इंद्री, मटक माजरी, खेड़ा, पटहेड़ा, ननदी, भौजी, शेरगढ़, खुखनी, कलरी जागीर, कलरा, धन्नोखेड़ी, हनौरी, छपरिया, टपरिया, जैनपुर, खानपुर, धुमसी, सांतड़ी व बटेड़ी में कोरोना से बचाव उपायों व सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सैनेटाईजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड ईलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता व सजगता का होना बहुत जरूरी है। नागरिक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें। आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साफ-सफाई आदि प्रमुख उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

English





