सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा द्वारा सेक्टर 34 में पांच दिवसीय फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन अन्य कई सेवा कार्य भी किए गए

 चंडीगढ़ 20 सितंबर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने  भारत रत्न अटल जिला की तरफ से श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 में लगाए गए पांच दिवसीय फिजियोथैरेपी कैंप का शुभारंभ किया । इस कैंप में विकास मंगल के साथ अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में फिजियोथेरेपी करवाई जाएगी व भविष्य के लिए टिप्स भी दिए जाएंगे । जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया उनके साथ प्रदेश कार्यालय सचिव देवी सिंह,  युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, उपाध्यक्ष अंकुर राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीति वर्मा, विकास मंगल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इसके अलावा अटल जिला के सेक्टर 52 में मंडल अध्यक्ष ललित चौहान के देखरेख में तथा सेक्टर 35 में मंडल अध्यक्ष प्रीति वर्मा की देखरेख में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । जबकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला द्वारा सेक्टर 45 में मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा के नेतृत्व में  टीकाकरण कैंप लगाया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश पांचाल, पार्षद कनवर राणा के साथ आरविंद्र सिंह,  राजेश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे |

शहीद भगत सिंह जिला द्वारा धनास गांव में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह सिद्धू, प्रभारी तेजेंद्र सिंह सरा , मंडल अध्यक्ष दीपक उनियाल ने हिस्सा लिया।

और देखें : सेवा ही समर्पण अभियान के तहत भाजपा द्वारा आज भी किए गए कई सेवा कार्य

हल्लो माजरा डीप  कंपलेक्स में प्रदेश सचिव देवी सिंह व दीपक भोमिया की देखरेख में राशन बांटा गया ।

राम दरबार में मंडल अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, पार्षद भरत कुमार की मौजूदगी में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इसी प्रकार मनीमाजरा शास्त्री नगर में महिला मोर्चा की तरफ से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा जसवाल व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनीता धवन की मौजूदगी में फल वितरण किए गए ।

रानी झांसी जिला में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें जिलाध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद विशेष रुप से उपस्थित रहे। उनके साथ प्रदेश कार्यालय सचिव देवी सिंह,  भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा,  उपाध्यक्ष अंकुर राणा भी सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।