हिसार 09 मई,2021
कोरोना प्रसार के मद्देनजर संवेदनशील गांवों में सैम्पलिंग का कार्य तेज
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे सैम्पलिंग के कार्यों में लगी स्वास्थ विभाग की टीमों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रसार के मद्देनजर जिन संवेदनशील गांवों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, वहां सैम्पलिंग का कार्य तेज किया गया है। इसीलिए ऐसे व्यक्ति जिन्हें बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं, वे अपनी व परिवार के अन्य सदस्यों की टेस्टिंग जरूर करवाएं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक स्वयं को आइसोलेट कर लें। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गांवों में पिछले वर्ष व इस वर्ष के मार्च, अप्रैल व मई माह में मृत्यु दर के आंकड़ों की तुलना करते हुए संवेदनशील गांव को चिन्हित करने और ऐसे गांवों में टेस्टिंग और उपचार के पर्याप्त प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। जरूरत के अनुसार ऐसे गांवों में कन्टेनमेंट जोन भी बनाए जाने को कहा गया है। इसके साथ ही गांवों के जनप्रतिनिधियों और मौजिज लोगों से सम्पर्क कर पिछले वर्ष की तरह ही कड़े प्रबंध करने और सभी सावधानियां अपनाने के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट में जनता को असुविधा से बचाते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु जिला स्तर पर भाजपा महामंत्री प्रवीण पोपली (92150 44464) को सयोंजक बनाया गया है। उनके अलावा पार्टी हेल्पलाइन नम्बर 9306662684 व 7404862684 जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए भी कोरोना राहत कमेटी का गठन किया गया है। पटेल नगर स्थित आरोग्य हैल्थ सैंटर को हैल्पलाईन केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है, हेल्पलाइन केंद्र में महासचिव नरेश महता, मोबाइल संख्या 92155-59995, मण्डलाध्यक्ष बलजीत फोगाट, मोबाइल संख्या 99921-45327, भूपसिंह खिचड़, मोबाइल संख्या 98131-90905 तथा अनवेश यादव, मोबाइल संख्या 98024-00017 की ड्यूटी लगाई गई है। इन अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता रामदेव आर्य प्रधान नथुराम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

English





