मण्डी 16 मई , 2021 :जिला मंडी में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 17 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। कोरोना वैक्सीन सप्ताह में 2 दिन सोमवार व वीरवार को ही लगेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में 17 मई से केवल उन्हीं लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनकी कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण आधार पर टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए पूर्व में अपना पंजीकरण करवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए पोर्टल पर अपने अपॉइंटमेंट फिर से निर्धारित करनी होगी। उन्होंने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया है, कि वे उनके लिए पोर्टल पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण के लिए केंद्र पर जाएं, क्योंकि बिना निर्धारित शेड्यूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा। इसमें 17 मई, 20 मई ,24 मई, 27 मई और 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 17 मई के लिए पंजीकरण व शेड्यूल निर्धारित हो चुका है और 20, 24, 27 व 31 मई के लिए क्रमशः 18 , 22, 25 व 29 मई को सुबह 11:00 बजे पंजीकरण करने के बाद पात्र वर्ग शेड्यूल निर्धारित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इन निर्धारित तिथियों पर जिला में 31 केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें प्रत्येक केंद्र में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। केंद्र पर जिस व्यक्ति का पंजीकरण हो चुका है वह अपना निर्धारित दस्तावेज व मोबाइल फोन साथ लेकर आएं।

English






