एसएएस नगर, 06 जून ऑनलाइन समर कैंप के ग्यारहवें दिन व्यास से मशहूर लेखिका एवं पंजाबी गायिका स्टेट अवॉर्डी मैडम हरमेश कौर योद्धे अध्यापक से बच्चों की ऑनलाइन मुलाकात।
‘सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सोहाना में ऑनलाइन समर कैंप के
आयोजक मैडम स्टेट अवार्ड हिंदी अध्यापिका सुधा जैन’सुदीप ने बताया कि समर कैंप के दसवें दिन को पर्यावरण को समर्पित किया गया । आज ग्यारहवें दिन के विशेष सेशन में आज के मेहमान स्टेट अवॉर्डी मैडम हरमेश कौर योद्धे लेखिका एवं पंजाबी गायिका के साथ बच्चों की ऑनलाइन मुलाकात करवाई।
व्यास से मशहूर लेखिका एवं पंजाबी गायिका स्टेट अवॉर्डी मैडम हरमेश कौर योद्धे ने कहा कि अपने माता-पिता और समाज में किसी से भी मिलने वाले अच्छे संस्कारों को ग्रहण करने के लिए प्रेरणा दी।जो लोग अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं वह हमेशा मजबूत रहते हैं। जिस प्रकार एक पेड़ अपनी जड़ों के बल पर ही खड़ा रहता है। अगर उसकी जड़े ही ज़मीन से निकल जाएं तो पेड़ की कोई औकात नहीं कि वह खड़ा रह सके या प्रफुल्लित हो सके। इसी प्रकार समाज में हम सब को उसकी जड़ें बनकर मजबूत करना है।हमें अपने सभ्याचार को विकसित करना है। जिस प्रकार विदेशों में रहते हुए लोग अपने पंजाबी विरसे को नहीं भूले हैं। उन्होंने वहां जाकर भी अपनी विरासत को, विरासती गीतों को, पहरावे को, खान-पान को सजीव रखा है। उसी प्रकार हमें भी अपने पंजाब के अमीर सभ्याचार को ज़िंदा रखना है। जिसमें संस्कार और सभ्याचार के संरक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा की।” जिससे कि बच्चे बहुत उत्साहित हुए। मैडम हरमेश कौर योद्धे द्वारा गाए गए गीतों,घोड़ियां, सुहाग इत्यादि की वीडियोज़ बच्चों से सांझा की ।
यह समर कैंप कार्यक्रम सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सोहाना द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया गया है। कैंप आयोजक अध्यापिका सुधा जैन’सुदीप ने बताया कि समर कैंप की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ज्यों-ज्यों अलग-अलग क्षेत्रों से माहेर मशहूर शख्सियतों को विद्यार्थियों के रूबरू करवाया जा रहा है त्यों-त्यों बच्चों में समर कैंप के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों की कैंप को और बढ़ाने की मांग भी साथ ही साथ जोर पकड़ती जा रही है। बच्चों की इस मांग को देखते हुए आयोजक मैडम ने सोहाना स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा महाजन से समर कैंप की अवधि 4 दिन और बढ़ाने की अनुमति मिलने की सूचना दी है।

English






