सिरसा, 06 मई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय व जिला के गांव रामपुरा, चोरमार, बनवाला में आमजन को मास्क व कोविड-19 संक्रमण से बचाव की दवाइयां वितरित की।
डा. रवि मक्कड़ ने अपनी टीम के साथ कोविड-19 से बचने व कोविड-19 के लक्षण होने पर खाने वाली दवाइयां वितरित की और दवाइयां लेने के सही तरीके के बारे में बताया। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए भाप लेने, गरारे करने, ठंडा पानी न पीने व अन्य संक्रमण बचाव उपायों की भी जानकारी दी। टीम द्वारा आमजन को संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी की पालना करने व मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया और जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी व सक्षम युवा सुरेंद्र कुमार, सीमा, संदीप द्वारा कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए आमजन को उनके मौलिक अधिकारों, हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण व नेशनल विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों को बार-बार अपने हाथों को साबुन से साफ करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की यह मुहिम कोविड-19 को जड़ से खत्म करने के लिए जारी रहेगी और नागरिक किसी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर संपर्क कर सकते हैं।

English






