सड़क मार्ग के लंबे सफर के बाद एक दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित गाँवों में पहुँचे मुख्यमंत्री

सड़क मार्ग के लंबे सफर के बाद एक दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित गाँवों में पहुँचे मुख्यमंत्री

अगस्त 5

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है आपदा बड़ी है पर अपनी आँखों में आँसू मत लाना। आप सबको इस मुसीबत से पार लेकर जाएँगे। अति वृष्टि और बाढ़ से हुए सभी प्रकार के नुकसान की भरपाई के साथ ही जिन लोगों के घर टूट गए हैं, गिर गए हैं या बह गए हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर नए घर बनवाए जाएँगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को सड़क मार्ग से ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों में लोगों का दुःख-दर्द बाँटने पहुँचे थे। यहाँ उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएँ सुनी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।