हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा

चंडीगढ़, 28 जून – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कैथल जिले के किठाना गांव के समाजसेवी चौधरी महासिंह के निधन पर गहरा शोक एवं दु:ख व्यक्त किया है। वे 79 वर्ष के थे तथा लम्बी बीमारी के बाद उनका आज निधन हो गया।
श्रीमती ढांडा आज चौधरी महासिंह के पैतृक गांव किठाना पहुंची और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुई तथा शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।