हरियाणा के ओद्योगिक क्षेत्र को बदनाम कर रही कांग्रेस, बेरोजगारी के झूठे आकड़ों पर जनता को कर रही गुमराह  : एडवोकेट वेदपाल

अपने समय में कांग्रेस ने युवाओं के रोजगार के लिए क्या किया हुड्डा बताएं :  एडवोकेट वेदपाल

चंडीगढ़, 14 जुलाई :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने कहा कि कांग्रेस आज प्रदेश में बेरोजगारी का झूठा राग आलाप रही है l कांग्रेस के सभी नेता प्रदेश के युवाओं को मनोहर सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से दिए गए रोजगार पर प्रशन चिन्ह उठा रहे है, लेकिन हुड्डा समेत कांग्रेस के नेता ये कभी नहीं बताएंगे की कांग्रेस ने अपने समय में कितने लोगों को रोजगार दिया l  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस के समय में किस तरह सरकारी नौकरियों में पर्ची और खर्ची के लेन-देन का प्रचलन था l  इस परम्परा को तोड़ते हुए भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को निष्पक्ष रूप से सरकारी नौकरियों में भर्ती किया l  भाजपा सरकार ने केवल अब तक के समय में 80 हजार सरकारी नौकरी प्रदेश के युवाओं को दी है l जिसके मुकाबले में हुड्डा की कांग्रेस सरकार कही नहीं दिखती l इतना ही नहीं प्रदेश में एक लाख से अधिक छोटी-बड़ी ओद्योगिक  यूनिट्स भी पिछले सात साल में स्थापित हुई है, जिनसे लगभग 18 लाख लोग स्वरोजगार और रोजगार की तरफ बढ़े है l
भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल ने कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला के मारुती कंपनी के मानेसर प्लांट के गुजरात शिफ्ट होने की बात पर कहा कि झूठ का सहारा लेकर कब तक जनता को गुमराह करने का काम करोंगे, प्रदेश के लोग आपकी हकीकत जानते है सुरजेवाला साहब !

सोमवार को सुरजेवाल ने एक झूठा एजेंडा तैयार किया और प्रचार में लग गए कि हरियाणा से मारुती डिजायर कंपनी अपने प्लांट को गुजरात शिफ्ट कर रही है जिससे युवाओं का रोजगार छीन रहा है l  अब देखने की बात यह है कि सुरजेवाला इतनी बड़ी कंपनी के हरियाणा से गुजरात जाने की बात कर रहे है, वही कंपनी हरियाणा सरकार से खरखोदा में 800 एकड़ की जमीन प्लांट लगाने के लिए मांग रही है l अगर वह किसी दूसरे प्रदेश में शिफ्ट करने की सोच रहें है तो हरियाणा में 800 एकड़ में प्लांट लगाने का क्या मतलब l  इतना ही नहीं एक और कंपनी सुजुकी ने मोटरसाइकिल प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ से ज्यादा जमीन की मांग सरकार से की है l  उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को झूठे एजेंडे तैयार करने के स्थान पर प्रदेश की जनता को ये बताना चाहिए कि कांग्रेस के समय में कितनी कम्पनियाँ प्रदेश से पलायन कर गई,  कितने लोगों का रोजगार इस वजह से चला गया l
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण ही विदेशों से निवेशकों द्वारा लगभग 495 एम ओ यू हस्ताक्षरित होकर हरियाणा के युवाओं को रोजगार के नए रास्ते खुल रहें है l  उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने इन झूठे मुद्दों से जनता को गुमराह करने के अपने प्रयासों को बंद करें और प्रदेश के लोगों से माफ़ी मांगे l