चंडीगढ़, 9 अगस्त – हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने राज्यगीत की रचना के लिए राज्य के लेखकों व कवियों से रचनाएं आमंत्रित की हैं। इच्छुक लेखक एवं कवि अपनी रचनाएं 15 अगस्त 2021 तक विभाग के ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने राज्यगीत की रचना हेतु हरियाणा के मूल निवासी लेखकों एवं कवियों से रचनाएं आमंत्रित की हैं। उन्होंने बताया कि राज्यगीत के लिए जो भी लेखक एवं कवि अपनी रचनाएं भेजेंगे, वह रचना हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं, वीरभूमि, ऐतिहासिक, भौगोलिक व सामाजिक इत्यादि अनेक विशिष्टताओं पर आधारित होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक लेखक एवं कवि अपनी रचना को स्वयं सत्यापित करके विभाग की ईमेल artandculturalaffairshry@

English






