हरियाणा के जोश के बारे में सुना था आज महसूस कर रहा हूँ : विनोद तावड़े

हरियाणा के जोश के बारे में सुना था आज महसूस कर रहा हूँ : विनोद तावड़े

हरियाणा के जोश के बारे में सुना था आज महसूस कर रहा हूँ : विनोद तावड़े

चंडीगढ़, 26 नवम्बर

भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी का हरियाणा पहुँचते ही प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया l भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी के चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भाजपा कार्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं द्वारा ढ़ोल नगाड़ों के साथ स्वागत और अभिनन्दन किया l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रभारी और सह प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा हरियाणा के प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद पहली बार हरियाणा आगमन पर हम सब कार्यकर्त्ता हमारे प्रभारी और सह प्रभारी का बहुत बहुत स्वागत और अभिनन्दन करते है l उन्होंने कहा कि तावड़े जी और अन्नपूर्णा जी दोनों के लम्बे राजनितिक अनुभवों  का मार्गदर्शन हमें मिलेगा, जिससे पार्टी के काम को नई दिशा मिलेगी l

भाजपा हरियाणा के नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए कहा कि मैने अब से पहले हरियाणा के लोगों के जोश के बारे में सुना था आज देख भी लिया l कार्यकर्ताओं का जोश संगठन के काम के लिए बहुत ही जरुरी है और जोश से ही काम करने का आनंद भी आता है l उन्होंने कहा कि जब किसी जगह सरकार हमारे संगठन की हो तो वहां हम सब कार्यकर्ताओं कि जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है l जिसका निर्वहन हम सबको मिलकर करना है और संगठन को आगे बढ़ाना है l

किसान आन्दोलन का जिक्र करते हुए तावड़े ने कहा कि कुछ लोग किसानों को भ्रमित करके आन्दोलन कर रहे है l ये आन्दोलन किसानों का कम और पंजाब सरकार का आन्दोलन ज्यादा लग रहा है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  किसानों को ध्यान  में रखते हुए कानून लेकर आए है  यदि किसी ने इन क़ानूनों का लाभ नहीं लेना तो ना ले परन्तु किसानों को गुमराह करके राजनीति न करे l उन्होंने कहा कि आज हम सब कार्यकर्ताओं कि यह जिम्मेदारी बनती है कि हम हमारे किसान भाइयों को सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के बारे में बताएं और उनको सतर्क करें कि कुछ लोग  आपको गुमराह करके अपना राजनितिक हित साधना चाहते है l

भाजपा सह प्रभारी अन्नपूर्णा ने भी कार्यकर्ताओं का  आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के सह प्रभारी के नाते मुझे दायित्व सौपा है जिसके लिए मै शीर्ष नेतृत्व की बहुत आभारी हूँ l अब हम सबको साथ मिलकर काम करना है, पार्टी संगठन के विचार, सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को घर घर तक पहुँचाने का काम करना है l  मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर पार्टी संगठन को और अधिक गति प्रदान करेंगे l

इस अवसर पर गृहमंत्री अनिल विज, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, प्रदेश ,महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी रणदीप घनघस ,  संजय आहूजा समेत सैकड़ों कि संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे l