हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की

Mr. Moolchand Sharma
Mr. Moolchand Sharma

चण्डीगढ़, 20 जुलाई-हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने और इन कार्यों को गति देने के मकसद से आज नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान बताया गया कि फरीदाबाद के सेक्टर-61 में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर में सडक़ों, जलापूर्ति, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी का काम पूरा हो चुका है। फेज-1 में पेवमेंट और पार्किंग का कार्य प्रगति पर है, जो इस साल 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा।  इस दौरान यह भी बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पडऩे वाले विभिन्न सेक्टरों में सडक़ों की मरम्मत व रि-कारपेटिंग के लिए तकरीबन 18 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर सीसीएफ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भेजा गया है।
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बैठक के दौरान सेक्टर-2 में जमीन की नीलामी करवाने, सेक्टर-65 में मार्केट के विकास, सेक्टर-2 में अर्बन हैल्थ सेंटर/ पॉलिक्लिनिक, पुलिस चौकी तथा सेक्टर-64 में जिमखाना क्लब व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव श्री ए. के. सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजित बाला जी जोशी, एचएसवीपी, फरीदाबाद के प्रशासक श्री कृष्ण कुमार, चीफ इंजीनियर वाई.एस. मेहरा और एस.ई. श्री राजीव शर्मा तथा अरूण कुमार भी मौजूद रहे।