हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम से करवाने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज के लिए गर्व की बात है।

MOOLCHAND SHARMA
MOOLCHAND SHARMA

चंडीगढ़, 29 जुलाई – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम से करवाने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए मौजूदा राज्य सरकार ने क्षेत्रवाद और जातिवाद की संकीर्ण भावान से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों के लिए 946 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन का बसाया गया अग्रोहा नगर हिसार से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखे जाने से अब अग्रोहा को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।