हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है

चंडीगढ़, 6 जुलाई – हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है ताकि किसान अपने खेत में ज्यादा से ज्यादा पैदावार ले सकें । इसी कड़ी में उकलाना हलके में 20 करोड़ रुपये की लागत से फरीदपुर-पाबड़ा लिंक चैनल का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ करवाया जाएगा।
श्री अनूप धानक ने बताया कि सरकार की ओर से यह लिंक चैनल बनाने की तकनीकी मंजूरी दे दी गई है।  फरीदपुर-पाबड़ा लिंक चैनल से उकलाना हलके के गांव दौलतपुर, फरीदपुर, भैणी बादशाहपुर, खेदड़, बालक, पाबड़ा, किरोड़ी, कनोह, ईश्वरहेड़ी, श्यामसुख, भैरी अकबरपुर तथा नया गांव के खेतों में नहरी पानी मिलेगा। यह माइनर पाबड़ा लिंक चैनल की 31 नंबर बुर्जी से शुरू होगी।
राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने बताया कि इन गांवों के किसानों की काफी समय से मांग चली आ रही थी कि उनके खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए नया माइनर बनवाने की जरूरत है। किसानों की इस मांग पर अब सरकार की ओर से यह चैनल बनाने की मंजूरी दी गई है। सरकार के इस निर्णय से हलके के लगभग एक दर्जन गांवों के हजारों किसानों को फायदा मिलेगा। इससे एक और जहां खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त नहरी पानी मिल सकेगा वहीं गांवों में भी पीने के पानी की समस्या खत्म होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसानों को पहले एक सप्ताह नहरी पानी दिया जाता था लेकिन अब फरीदपुर-पाबड़ा लिंक चैनल के बनने से किसानों को महीने में 2 सप्ताह नहरी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।