हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर खेत में नहरी पानी पहुंचे और हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचे

चण्डीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर खेत में नहरी पानी पहुंचे और हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचे। इसके लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

        उन्होंने यह बात आज जिला हिसार स्थित आवास पर विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही।

        उन्होंने बताया कि उकलाना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 14 और गांवों में नए वाटर टैंक बनाने, पुराने वाटर टैंकों की मरम्मत करने तथा नई पाइप लाइन बिछाने आदि के कार्यों पर लगभग 21 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन कार्यों के लिए सरकार की ओर से प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है।

        श्री अनूप धानक ने कहा कि हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचेगा और गांव के लोगों की पीने के पानी की समस्या का पूर्ण समाधान किया जाएगा। इससे पहले अग्रोहा ब्लॉक और बरवाला ब्लॉक के गांवों में पेयजल हर घर तक उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।

राज्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही इन गांवों में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ये कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।