चंडीगढ़, 17 मई।हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज गुरुग्राम में बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद के छोटे भाई संदीप जांघु के आकस्मिक निधन पर उनके निवास पर शोक व्यक्त करने गए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी।
संदीप जांघु(39 वर्ष) का स्वर्गवास 15 मई को कोविड संक्रमण के लक्षणों के चलते हो गया था।

English






