हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि हरियाणा लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक का सबने स्वागत किया है

चंडीगढ़, 24 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि हरियाणा लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक का सबने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने यह बात हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की आशंकाओं का निवारण करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सिस्टम में व्याप्त कमियों को कानून के माध्यम से दूर किया जा सकता है। सदन में लाया गया विधेयक उन पर लागू होगा जो परीक्षाओं के दौरान नकल को बढ़ावा देने में भागीदार होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून से विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। किसी भी भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षा के दौरान नकल पर अंकुश के लिए यह कानून काम करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर सेटर से परीक्षा होने तक किसी भी स्तर पर अनुचित साधन प्रयोग को बढ़ावा देने के दोषी इस कानून के दायरे में होंगे।