चंडीगढ़, 9 अगस्त – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने दिव्यांग खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी को आप सबकी प्रतिभा पर गर्व है। आपकी पहचान व ताकत आपकी कला से है।
श्री कंवरपाल आज हरियाणा डेफ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल यमुनानगर में दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए आयोजित पहले टी-20 हरियाणा स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों व आयोजकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला व उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर दिव्यांग बच्चों के साथ भंगड़ा डालकर जश्न मनाया।

English






