रेवाड़ी के बावल निवासी पैरा एथलेटिक्स टेकचंद को जेवेलियन के लिए चयनित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़, 16 जुलाई– हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पैरा-ओलम्पिक टोक्यो खेलों के लिए रेवाड़ी के बावल निवासी पैरा एथलेटिक्स टेकचंद को जेवेलियन के लिए चयनित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने टेकचंद के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे टोक्यो पैरा-ओलम्पिक में मेडल जीतकर लौटेंगे। उन्होंने टेकचंद को सम्मानित करते हुए अपने निजी कोष से 21 हजार रूपए भी प्रदान किए।