हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज रेवाड़ी जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और लोगों की शिकायतों का मौके पर समाधान किया

चंडीगढ़, 18 जून– हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज रेवाड़ी जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और लोगों की शिकायतों का मौके पर समाधान किया।

राज्यमंत्री ने बैठक में रखे गए कुल 28 परिवादों की सुनवाई की, जिनमें 20 परिवादों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इन परिवादों के समाधान की सही रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें ताकि परिवादी को तुरंत न्याय मिल सके।

श्री यादव ने स्थानीय उपायुक्त यशेन्द्र सिंह व सैनिक स्कूल निर्माण कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ सैनिक स्कूल रेवाड़ी के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव भी उपस्थित रहे।

         बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पहले से तैयार स्टाफ क्वाटरों व प्रशासनिक भवन की जानकारी दी और आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए एस्टिमेट अगले सप्ताह तक मुख्यालय भेजने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में सडक़ निर्माण कार्य जारी है तथा स्टाफ के कुछ अन्य रिहायशी भवनों का निर्माण कार्य जो शेष है उसके लिए भी कार्यवाही जारी है। इसके अलावा गर्ल्स होस्टल, बहुद्देशीय हाल, परेड ग्राउंड, इन्डोर ग्राउंड, शोपिंग कॉम्पलैक्स इत्यादि की ड्राईंग आ चुकी हैं, इनका कार्य भी प्रगति पर है।