हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से संबंधित ठेकेदार अब ‘हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल’ पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे तथा शंकाओं का समाधान भी करवा पाएंगे

चंडीगढ़, 9 अगस्त – हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से संबंधित ठेकेदार अब ‘हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल’ पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे तथा शंकाओं का समाधान भी करवा पाएंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें ‘हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल’ शुरू किया गया। इस अवसर पर विभाग से संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित थे।
बैठक में इंजीनियर-इन-चीफ श्री राकेश चौहान तथा चीफ इंजीनियर श्री एस.एस कादयान ने ‘हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल’ के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे अब ठेकेदारों को अग्रिम राशि नहीं देनी पड़ेगी तथा उनकी कॉमन आईडी भी बना दी जाएगी ताकि वे राज्य के किसी भी विभाग में होने वाले कार्यों में भागीदारी कर सकें। इस अवसर पर ठेकेदारों ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि ‘हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल’ से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।