हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ:बाल कल्याण

अम्बाला, 17 मई,2021 ऑनलाइन रूप से बटन दबा मुख्यातिथि सुश्री मनीषा खन्ना, मंडल बाल कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। मंडल बाल कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई 2021 से 6 जून 2021 तक ऑनलाइन ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 36 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और बच्चे प्रतियोगिताओं में घर बैठे शिरकत कर पाएंगे। प्रतियोगिताओं में बच्चों के 4 आयुवर्ग रखे गए हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया की ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे और बच्चे विभिन्न विषयों के बारे में घर बैठे सीख सकेंगे। इसके उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। बच्चे 222.ष्द्धद्बद्यस्र2द्गद्यद्घड्डह्म्द्गद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.ष्शद्व पर उपलब्ध पोर्टल लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर सकेंगे। अंबाला से अधिक से अधिक बच्चे ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखायें व अपने मित्रों को भी प्रतिभागिता के लिए प्रेरित करें।
ऑनलाइन शिविर के माध्यम से बच्चे विभिन्न विषयों के बारे में सीख पाएंगे और प्रतियोगिताओं में भाग ले अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद व स्टाफ उपस्थित रहा।