निजी कार्यालय में युवा वर्ग की समस्याओं का किया समाधान।
रोजगार मेलों में नौजवानों की भावनाओं से खिलवाड़ होना एक आम बात हो गई है। नौकरी के नाम पर युवाओं को सब्ज बाग दिखा कर उन्हे जलील करने के इलावा और कुछ भी नहीं किया जा रहा। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज अपने कार्यलय में नौजवानों की समस्याओं के सुनने के अवसर पर कहे।
तलवाड़ ने कहा कि केवल नौजवानों के साथ ही नहीं बल्कि प्राईवेट अदारों को भी हर घर रोकागार के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कुछ प्राईवेट अदारों ने यह भी बताया है कि लेबर विभाग के माध्यम से उन्हे यह कहा जाता है कि उन के दवारा 5 या 10 लोगों को नौकरी पर रखा गया है, इस प्रकार के दस्तावेका तैयार कर विभाग को दें। तलवाड़ ने कहा कि केवल आंकड़े बनाने के लिए ही हर घर नौकरी दी जा रही है।
तलवाड़ ने नौजवानों से अपील की कि वो उन की हो रही इस किाल्लत को याद रखें और आने वाले समय में ऐसे झूठे वायदे करने वाले लोगों से हिसाब जरूर मांगे। इस अवसर पर सुरूचि सरदाना, काजल, ममता, रितिक, राजन. अजय, विपुल, मोनू, आनंद कुमार, विनेश, बलबीर अदि भी उपस्थित थे।

English






