हर फ्रंट पर फेल है कांग्रेस सरकार -‘आप’

Aap MLA Principal Budh Ram

मुलाजिमों और पैंशनरों की मांगों को लेकर ‘आप ’ विधायकों ने मनप्रीत बादल को कोसा

चण्डीगढ़, 5 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर फ्रंट पर फ़ेल करार देते मुलाजिमों और पैंशनरों की मांगों और मुश्किलों के बारे में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को जमकर कोसा।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के सीनियर नेता और विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम और मास्टर बलदेव सिंह ने कहा कि बाकी वर्गों की तरह कांग्रेस की ‘राजा शाही’ सरकार ने मुलाजिमों और पैंशनरों को जम कर जलील और निराश किया है।
प्रिंसीपल बुद्ध राम और मास्टर बलदेव सिंह ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को निकम्मा वित्त मंत्री बताते कहा कि वित्त मंत्री सिर्फ बातें बनाने में ही माहिर हैं। ‘आप’ विधायकों ने कहा कि जैसे मौंनटेक सिंह आहलूवालीया की रिपोर्ट को पंजाब विरोधी, किसान विरोधी, दुकानदार और मुलाजीम विरोधी हैं, वैसे ही विभागों का पुनर्गठन करने, भर्ती न करनी, मिलते भत्ते ‘फरीज’ करने की सिफारिशें मुलाजीम और पैनशनरों के लिए घातक हैं। उन्होंने मुख्य मंत्री को फरवरी 2017 का चुनाव मनोरथ पत्र याद करवाया कि पुरानी पैंशन बहाल करनी, कच्चे कर्मचारी पक्के करने, वेतन कमीशन देने जैसे किए वायदे पूरे कर चुनाव मनोरथ पत्र की ‘कानूनन सार्थिकता’ सुरजीत रखी जाए।
‘आप’ विधायकों ने वित्त मंत्री और मुख्य मंत्री को कहा कि मुलाजिमों, पैनशनरों, किसानों, मजदूरों, दलितों, दुकानदारों आदि की जेबें काट कर खजाना नहीं भरेगा, इसके लिए माफिया राज को नकेल कसनी पड़ेग।