होमगाड्र्स के सामान की नीलामी 26 को

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

हमीरपुर 19 अगस्त 2021 गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के निरर्थक घोषित भंडार की नीलामी 26 अगस्त को सुबह 11 बजे वाहिनी के कार्यालय में की जाएगी। दसवीं वाहिनी के आदेशक सुशील कौंडल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाताओं को 3000 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। असफल बोलीदाताओं को यह राशि नीलामी की समाप्ति के बाद लौटा दी जाएगी।
सफल बोलीदाता को नीलामी की पूरी राशि मौके पर ही अदा करनी होगी तथा उसे उसी दिन सायं पांच बजे तक सारा सामान उठाना होगा। आदेशक ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया के दौरान सभी बोलीदाताओं को कोरोना संबंधी नियमों का पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।