गुरू नानक देव अस्पताल से मिले इलाज और खुराक पर जताई संतुष्टि
ओ.पी. सोनी ने भी फोन करके दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़/अमृतसर, 18 अप्रैल:
होशियारपुर के गाँव पैंथरा के रहने वाले हरजिन्दर सिंह जिनकी आयु लगभग 65 वर्ष है, ने कोरोना के विरूद्ध जंग जीत ली है। लगभग 16 दिनों के बाद वह तंदुरुस्त होकर आज गुरू नानक देव अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने गाँव लौट गए हैं। इस मौके पर खुशी से भरे हुए स. हरजिन्दर सिंह ने बताया कि मैं मोरांवाली गाँव के कोरोना प्रभावित मरीज के संपर्क में था और कुछ दिनों बाद मुझे कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए, जिस पर मैं सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुँचा, जिन्होंने मेरा टैस्ट करके मुझे कोरोना से पीडि़त बताया और 2 अप्रैल को इलाज के लिए गुरू नानक देव अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया और खाने के लिए अच्छी खुराक भी दी। स. हरजिन्दर सिंह ने कहा कि मैने डॉक्टरों पर भरोसा रखा और जिंदगी के प्रति हौसला नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि यहाँ पहले 2 दिन मुझे साँस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी, परन्तु डॉक्टरों द्वारा किये गए इलाज के परिणामस्वरूप मैं स्वस्थ्य हो गया हूँ। उन्होंने अस्पताल में हुए इलाज और मिली खुराक का भी विशेष तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी की वजह से ही मैं फिर से घर को लौट रहा हूं। इसी दौरान प्रिंसिपल श्रीमती सुजाता शर्मा ने बताया कि इलाज के 15 दिन बाद 17 अप्रैल और फिर 18 अप्रैल को इनका मैडीकल टैस्ट किया गया, जोकि नेगेटिव आने के बाद इनको आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा एंव अनुसंधान मंत्री श्री ओ पी सोनी ने भी उनको फोन पर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुभकामनाएँ दीं और अस्पताल के प्रबंधों संबंधी प्रतिक्रिया ली, जिसके उत्तर में स. हरजिन्दर सिंह ने बताया कि मुझे यहाँ कोई समस्या नहीं आई और यहां घर की अपेक्षा बढिय़ा खुराक मिली है। इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती सुजाता शर्मा, मैडीकल सुपरिडैंट डॉ. रमन शर्मा, डॉक्टर श्रीमती वीना चतरथ और अन्य उपस्थित थे। डॉक्टरों ने फूलों का गुलदस्ता और जिला प्रशाशन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर स. शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने सैनीटाईजऱ का बड़ा पैक देकर स. हरजिन्दर सिंह को रवाना किया गया ताकि वह अपने इलाके में जाकर हाथ साफ रखने का संदेश आगे भी दे सकें।
कैप्शन – मैडीकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा फूल देकर स. हरजिन्दर सिंह को गुरू नानक देव अस्पताल से घर को रवाना करते हुए।

English





