धर्मसोत को बर्खास्त न किया तो कांग्रेस को संसद में घेरूंगा-भगवंत मान

MP Bhagwant Mann

-कांग्रेस पर भ्रष्ट मंत्री को बचाने का दोष, जालंधर से प्रदेश स्तरीय मुहिम शुरु करने का ऐलान

चंडीगड़, 29 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने दलित विद्यार्थियों की वजीफा राशि में 64 करोड़ रुपए का घपला करने के मुख्य दोषी और सामाजिक न्याय, शक्तिकरण और अल्प संख्यक मामलों के मंत्री साधु सिंह को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को दोहराते हुए ऐलान किया कि यदि सत्ताधारी कांग्रेस ने इस भ्रष्ट और दलित विरोधी मंत्री को मंत्री मंडल में से न निकाला तो संसद के मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती सोनिया और राहुल गांधी को इस संदर्भ में स्पष्टीकरण देना पड़ेगा।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान और सोशल मीडिया के द्वारा भगवंत मान ने कहा कि, ‘‘63.91 करोड़ रुपए के पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम घोटाले के बारे में जितने तथ्य, दस्तावेजी सबूत, बेनियमें जांच रिपोर्ट में दर्ज हैं, उस हिसाब से धर्मसोत को 5 मिन्नों में हटा कर उसके और उसके गैंग के विरुद्ध फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था, परंतु अमरिन्दर सिंह सरकार उस (धर्मसोत) को ग्रिफतार करने की बजाए मंत्री की कुर्सी पर बरकरार रखना चाहती है।’’
भगवंत मान ने कहा कि जिस बेशर्मी के साथ अमरिन्दर सिंह सरकार एक भ्रष्ट मंत्री को बचा रही है, उस से संदेह पैदा होता है दलित विद्यार्थी के हक की राशि मुख्य मंत्री के महल तक भी जाती होगी।
भगवंत मान ने इस बहुकरोड़ी घोटाले की केंद्र की ओर से सी.बी.आई. जांच के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जांच का घेरा साल 2012-13 तक बढ़ाया जाए और जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में हो क्योंकि अकाली-भाजपा राज में भी इस वजीफा योजना में 1200 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला हुआ है।
भगवंत मान ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अगर मंत्री साधु सिंह को बर्खास्त न किया तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस सरकार और धर्मसोत के विरुद्ध जालंधर से प्रदेश स्तरीय संघर्ष की शुरुआत होगी।