‘आप’ द्वारा गांव-गांव में खोले जा रहे हैं ऑक्सीजन जांच केंद्र – प्रो. बलजिन्दर कौर
बठिंडा, 7 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने पंजाब में बेकाबू हुए कोरोना और दिन-ब-दिन बढ़ रही मौतों की संख्या के लिए सीधा मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को जिम्मेदार ठहराया।
सोमवार यहां पार्टी की सीनियर नेता और विधायका प्रो. बलजिन्दर कौर के साथ संयुक्त प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते कहा, ‘‘ राजा की आरामप्रसती, नालाइकी, नाकामी और अहंकारी सोच के कारण आज पंजाब में कोरोना भयंकर रूप ले चुका है।’’
मान ने कहा कि हमारे (आप) लगातार दबाव के कारण महाराजा कुंभकरनी नींद से अब थोड़ा जागे हैं। 5 माह के बाद अब सरकार को एकांतवास किए मरीजों के परिवारों के लिए रोटी और अपने पटियाला हलके का ख्याल आ गया। असली बात यह है कि फिक्र लोगों की नहीं अपनी तेजी के साथ खिसकती जा रही राजनैतिक जमीन का है।’’
भगवंत मान ने कोरोना के विरुद्ध जंग में लोग और सरकार की मदद के लिए ‘आप’ की ओर से देश भर में शुरू की ऑक्सीमीटर मुहिम के खिलाफ मुख्य मंत्री और कांग्रेस के झूठे प्रचार को बौखलाहट बताते कहा कि एक तरफ राजा साहिब कोरोना जांच में ऑक्सीमीटरों को अनावश्यक बता रहे हैं, दूसरी तरफ खुद (मुख्य मंत्री) 50 हजार ऑक्सीमीटरों का आर्डर दे रहे हैं। क्या मुख्य मंत्री लोगों को स्पष्ट करेंगे कि वह किस अहंकार में ‘आप’ की मदद लेने के लिए तैयार नहीं? मान मुताबिक दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना पर फतेह हासिल करने के लिए सभी राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियों से यह कहते बिना किसी झिझक के मदद मांगी कि कोरोना के विरुद्ध सब को एकजुट हो कर लडऩा पड़ेगा।
भगवंत मान ने पंजाब के बेकाबू हालत के मद्देनजर केंद्रीय सेहत मंत्रालय की ओर से तैनात की जा रही टीमों के बारे में कहा कि पंजाब सरकार के निकम्मे प्रबंधों और दयनीय अस्पतालों के बारे में हम (आप) जो महीनों से कह रहे हैं केंद्र ने उस पर मोहर लगा दी है। क्या मुख्य मंत्री अब केंद्रीय टीमों की मदद भी कबूल नहीं करेंगे? जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के साथ मौत की दर 3.36 प्रतिशत से कम हो कर 1.81 प्रतिशत रह गई है, जबकि इस दौरान पंजाब में यह दर बढ़ कर 2.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
भगवंत मान ने मुख्य मंत्री को संबोधित होते कहा, ‘‘राजा साहिब! अरूसा आलम से छुट्टी ले कर फार्म हाऊस छड़ो। लोगों और अपने सरकारी सेहत प्रबंधों की दुर्दशा आंखों देखो।’’
भगवंत मान ने पाकिस्तानी महिला पत्रकार अरूसा आलम की सरकारी काम में दखल अन्दाजी का दोष लगाते हुए महाराजा अमरिन्दर सिंह और अरूसा आलम की दोस्ती को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। मान ने कहा कि वह संसद में पूछेंगे कि अरूसा आलम का वीजा बार-बार कौन बडा रहा है और यह कैसे हो रहा है।
भगवंत मान ने मुख्य मंत्री पर तंज कसते कहा, ‘‘हमारे दबाव से अब जब आप कुंभकरनी नींद से जाग ही गए हो तो लगते हाथ वजीफा घोटाले में फंसे मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को मंत्री मंडल से बर्खास्त करो, जहरीली शराब के सौदागर अपने कांग्रेसी विधायकों-नेताओं पर 302 के मुकदमे दर्ज करो।’’
इस मौका प्रो. बलजिन्दर कौर ने ‘आप’ की ऑक्सीमीटर मुहिम के बारे में जानकारी देते बताया कि हर गांव में कम से कम एक ऑक्सीजन जांच केंद्र खोला जा रहा है। जहां ऑक्सीजन जांच करने वाले ‘ऑक्सी मित्र’ (‘आप’ वालंटियर) को पूरी तरह ट्रेंड करके बिठाया जाएगा। आठ लोक सभा हलकों में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। किटों की सप्लाई शुरू हो चुकी है। हर किट में ऑक्सीमीटर सैनीटाइजर, गलब्बज, मास्क और कोरोना से बचाव के लिए माहिरों की ओर से लिखे गए पैंफ्लिट भी शामिल हैं।
इस मौके नवदीप जीदा, नील गर्ग, अमरदीप राजन, अमृत लाल अग्रवाल, महेन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।
बॉक्स के लिए
जाखड़ को दी चुनौती-पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ की ओर से ऑक्सीमीटर की कीमत 5 रुपए बताए जाने पर चुटकी लेते भगवंत मान ने कहा कि जिस कांग्रेस जमात को ऑक्सीमीटर की कीमत नहीं पता उसे लोगों की जिंदगी की कीमत का कैसे अंदाजा हो सकता है।
मान ने जाखड़ को चुनौती दी कि पंजाब के लोगों के लिए 5 रुपए के हिसाब से आम आदमी पार्टी की तरफ से एक लाख ऑक्सीमीटर आज ही बुक करके डिलीवरी दे दें।

English






