-विधायक कुलतार सिंह संधवां और जै सिंह रोड़ी ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांग पत्र
चण्डीगढ़/नई दिल्ली, 3 सितम्बर 2020
पंजाब की आधी-अधूरे पड़ीं राष्ट्रीय सडक़ों को जल्दी पूरा करवाने और केंद्रीय सडक़ और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की ओर से ऐलाने बंगा-गढ़शंकर-श्री अनन्दपुर-नैना देवी नैशनल हाईवे के निर्माण को तुरंत शुरू करवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सडक़ और ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ मुलाकात की।
पार्टी हैडक्वाटर द्वारा जारी सूचना के अनुसार पार्टी के सीनियर नेता और कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां और गढ़शंकर से विधायक जै सिंह रोड़ी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि लुधियाना-फिरोजपुर और बंगा-श्री अनन्दपुर साहिब राष्ट्रीय सडक़ों का नींव पत्थर उन्होंने (गडकरी) खुद रखा था। जहां लुधियाना-फिरोजपुर राष्ट्रीय मार्ग के निर्माण का काम अभी तक अधूरा पड़ा है। वहीं बंगा- गढ़शंकर (बाइपास)-श्री आनंदपुर – नैना देवी प्रोजैक्ट को ठंडे बस्ते में फैंक दिया गया।
कुलतार सिंह संधवां और जै सिंह रोड़ी ने कहा कि नितिन गडकरी ने जहां 6 माह के अंदर-अंदर अधूरे पड़े इन प्रौजेक्टों को पूरा करवाने का भरोसा दिया, वहीं पंजाब की राष्ट्रीय सडक़ों पर इस्तेमाल किए जा रही घटिया (सब -स्टैंडर्ड) मैटीरियल की जांच करवाने का यकीन दिलाया है।

English






