-हरपाल सिंह चीमा, जै सिंह रोड़ी, हरचन्द सिंह बरसट समेत समूह ‘आप’ नेताओं ने शहीद भगत सिंह को भेंट की श्रद्धांजलि
– पंजाब आज बुरे संकटों से गुजर रहा है, पंजाब में काले कानूनों के बदल छाए
प्रशासन द्वारा रोके जाने पर ‘आप’ वलंटियरों ने लगाया धरना, चीमा ने करवाई ऐंटरी
नवां शहर, 28 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने शहीद-ऐ-आजम स. भगत सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर खटकड़ कलां पहुंच कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करते कहा कि अपनी सोच और मजबूत इरादों के साथ ब्रिटिश शासन को हिला कर रख देने वाले क्रांतिकारी नौजवान शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह को आज सारा देश याद कर रहा है। इस मौके उनके साथ मौजूद विधायक जै सिंह रोड़ी, प्रदेश महा सचिव हरचन्द सिंह बरसट और स्थानीय ‘आप’ कार्याकर्ताओं ने भी शहीद भगत सिंह की कुर्बानियों को याद करते नतमस्तक हुए।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आज पंजाब बुरे संकटों से गुजर रहा है, पंजाब में काले कानूनों के बदल छाए हुए हैं, देश विरोधी काले कानून पास किए जा रहे हैं। ऐसे हालत को देखते आज जरूरत है पंजाब को एकजुट हो कर शहीद भगत सिंह की सोच को अपना कर पंजाब और देश को बचाया जा जाए।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जब पंजाब के हकों की बात करनी थी तो उस समय राजा अमरिन्दर सिंह मोदी की गोदी में बैठे थी और कांग्रेस मोदी का गुणगान करने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि जब सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी ने लागू किए जा रहे तीनों कृषि अध्यादेशों को किसान विरोधी करार देते पंजाब के किसानों के हकों की चौकीदारी करते कहा कि ‘राजा अमरिन्दर सिंह जी’ सारी राजनैतिक पार्टियां आपके पीछे लगने को तैयार हैं, आप पंजाब के लोगों का नेतृत्व करें और कृषि अध्यादेशों के खिलाफ मोदी के घर का घेराव करें तो राजा अमरिन्दर सिंह ने पंजाब के लोगों, किसानों और राजनैतिक पार्टियों के साथ वायदा किया था कि वह पंजाब के हकों की चौकीदारी के लिए मोदी के घर का घेराव करेंगे, परंतु अफसोस राजा अमरिन्दर सिंह हमेशा की तरह अपने इस वायदे से भी पलट गए। जबकि ‘‘मेरे (हरपाल सिंह चीमा) की ओर से मुख्य मंत्री राजा अमरिन्दर सिंह को बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी राजा अमरिन्दर सिंह पंजाब के हकों की चौकीदारी करने के लिए मोदी की गोदी से नहीं उतरे।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को आड़े हाथों लेते कहा कि पंजाब के पूर्व उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने चण्डीगढ़ में प्रैस कान्फ्रेंस करके बयान दिया कि तीनों कृषि अध्यादेशों किसान विरोधी बिल्कुल भी नहीं हैं, यह किसानों के हक में हैं और जब तीनों बिल पास हो गए तो अकाली दल बादल और कांग्रेस किसान के हक में धरना प्रदर्शन करने का नाटक करने लगी और अब पंजाब के किसानों को गुमराह करने की नाकाम कोशिशें कर रही है, परंतु बादल और राजा अमरिन्दर सिंह यह भूल गए हैं कि अब पंजाब की जनता गुमराह होने वाली नहीं क्योंकि पंजाब की गली-गली में यह नारा गूंज रहा है कि ‘बादल, कैप्टन और मोदी-तीनों किसान विरोधी।’
बॉक्स हेतु
प्रशासन द्वारा रोके जाने पर ‘आप’ वलंटियरों ने लगाया धरना, चीमा ने करवाई ऐंटरी
शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर जब आम आदमी पार्टी के दर्जनों वालंटियर और स्थानीय नेताओं समेत आम लोगों को पुलिस और प्रशासन ने नतमस्तक होने के लिए अंदर जाने से रोका तो ‘आप’ नेता सभी वलंटियरों समेत धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, बाद में जब नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा वहां पहुंचे तो उन्होंने पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही पर सख्त ऐतराज जताया और कहा कि शहीद किसी एक सरकार या पार्टी का नहीं। शहीद सब के सांझे होते हैं। इस उपरांत वह धरने पर बैठे सभी ‘आप’ वलंटियरों और आम लोगों को नतमस्तक होने के लिए अंदर ले गए।

English






