– जल-तोपें व लाठीचार्ज में 2 महिला नेताओं समेत कई घायल
-अंदोलनकारी किसान नहीं, मोदी और अमित शाह हैं अम्बानी-अडानियों के दलाल – मीत हेयर
-मामला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा द्वारा अंदोलनकारी किसानों को दलाल कहने का
-पुलिस ने मीत हेयर समेत दर्जनों नेता हिरासत में लिए
चण्डीगढ़, 24 अक्तूबर 2020
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा द्वारा अंदोलनकारी किसानों को दलाल (विचोलीए) कहने पर भडक़ी आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेताओं और वलंटियरों को शनिवार उस समय चण्डीगढ़ पुलिस के अंधे अत्याचार का शिकार हो गए जब वह शांतिपूर्वक तरीके सेचण्डीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा के हैडक्वाटर का घेराव करने गए। पार्टी के नौजवान विधायक मीत हेयर के नेतृत्व में पहले ‘आप’ नेता और वलंटियरों पंजाब भाजपा दफ्तर के नजदीक स्लिप रोड पर धरना लगाया और जे.पी नड्डा समेत समूची भाजपा लीडरशिप के खिलाफ रोष प्रदर्शन और नारेबाजी की। ‘आप’ प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नड्डा अपना बयान वापिस लें और किसानों से माफी मांगें।
‘आप’ प्रदर्शनकारियों ने भाजपा दफ्तर की ओर कूच किया तो पहले ही बैरीकेडस (नाका) लगा कर जल-तोपें तैयार खड़ी पुलिस ने अचानक ही पानी की तेज बुछारें न ‘आप’ प्रदरशनकारियों पर हमला बोल दिया, बल्कि इस के साथ ही लाठीचार्ज और धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस दौरान ‘आप’ की महिला विंग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मैडम राज लाली गिल और मैडम अणु बब्बर मोहाली समेत कई अन्य नेता जख्मी हो गए। मैडम गिल और अनूबब्बर की हालत नाजुक होने के कारण उनको मोहाली के निजी अस्पतालों में दाखिल भी करवाना पड़ा। इस समय पुलिस ने विधायक मीत हेयर समेत करीब 4 दर्जन नेताओं और वलंटियरों को हिरासत में लेकर सैक्टर 39 स्थित थाने के अंदर कई घंटे रोक कर रखा।
इस से पहले मीत हेयर ने संबोधन करते हुए कहा कि अपने और प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध डटे किसानों को जे.पी नड्डा की ओर से दलाल (विचोलीए) कहना बेहद निंदनीय है। नट्टा को यह बयान तुरंत वापस लेकर किसानों से माफी मांगनीचाहिए। मीत हेयर ने कहा, ‘‘ आज हमारे गुस्सा से डर कर भाजपा दफ्तर छोड़ कर भागे भाजपाईओं के द्वारा हम (आप) लडक़ा को बताना चाहते हैं कि अंदोलनकारी किसान अपने और पंजाब के अर्थचारे को बचाने के लिए रेल पटडिय़ों और सडक़ों पर डटे हुए हैं। दलाली किसान या किसान जत्थेबंदियां नहीं बल्कि प्रधान मंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अम्बानियों-अडानियों जैसे कॉर्पोरेट घरानों की खुद कर रहे हैं।
मीत हेयर ने कहा कि यदि किसान दलाल थे तो उनको बातचीत के लिए दिल्ली क्यों बुलाया और दर्जन भर केंद्रीय मंत्रियों को वर्चुअल बातचीत के लिए क्यों कहा?
इस मौके ‘आप’ नेताओं में अमरीक सिंह बंगड़, अमृतपाल सिंह बाघापुराना, हरभुपिन्दर सिंह धरौड़, शविन्दर सिंह खींडा जीरा, नरिन्दर सिंह शेरगिल, परमिन्दर गोलडी, हरजीत सिंह बंटी, गोबिन्दर मित्तल, डा. सनी आहलूवालीया, गुरतेज पन्नू, विनीत वर्मा, कुलजीत सिंह रंधावा, स्वीटी शर्मा, नवजोत सैनी, स्वर्णजीत कौर, जसविन्दर सिंह प्रवक्ता, पुशपिन्दर सिंह, अजै सिंह लिबड़ा, गुरिन्दर सिंह ढिल्लों, लखवीर सिंह राए, नरिन्दर सिंह टिवाना, पॉवेल हांडा, इस्लाम अली राजपुरा, मेघ चंद शेरमाजरा, प्रीति मल्होत्रा, सुखविन्दर कौर गहलोत और अन्य नेता शामिल थे।

English






