शर्मनाक है गरीबों के राशन का कांग्रेसीकरन करना- हरपाल सिंह चीमा

Harpal singh Cheema
ਬੀ.ਐਸ.ਐਫ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ’ਤੇ ‘ਆਪ’ ਨੇ ਇਜਲਾਸ ਤੋਂ ਵਾਕਆਊਟ ਕਰਕੇ ਪੁੱਛਿਆ, ਮੋਦੀ- ਚੰਨੀ ਦੀ ਕੀ ਹੋਈ ਡੀਲ?

-स्मार्ट राशन कार्डों पर राजा की चिपकाई फोटो का किया विरोध
-पक्षपात का शिकार हुए लाखों जरूरतमंद गरीबों के स्मार्ट कार्ड बनाए पंजाब सरकार-आप

चंडीगड़, 13 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने अमरिन्दर सिंह सरकार पर राष्ट्रीय खुराक सुरक्षा एक्ट अधीन शुरू की स्मार्ट राशन कार्ड योजना का कांग्रेसीकरन करना और लाखों जरूरतमंद गरीबों को इस लाभ से वंचित रखने का दोष लगाया है।


पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूके ने कहा कि अमरिन्दर सिंह सरकार गरीब की रोटी से राजनैतिक लाभ लेने में बादलों की अपेक्षा भी चार कदम आगे निकल गए है। जैसे बादल नीले कार्डों पर अपनी फोटो चिपका कर गरीब को चिड़ाते थे, ठीक उसी दौड़ में अमरिन्दर सिंह लगे हुए हैं। राजा साहिब ने पहले कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को राशन बांटने के ड्रामे में झोलों पर अपनी फोटो और अब स्मार्ट राशन कार्ड पर भी अपनी फोटो चिपका ली है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘सरकार आपकी यह फोटो गरीबों-जरूरतमंदों का दिल नहीं जितेगी, क्योंकि आपकी कहीं भी लगी फोटो किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, बेरोजगारों, बुजुर्गों खासकर गरीबों-दलितों को बेहद चिढ़ाती है कि यह झूठा और फरेबी राजा 2017 में बड़े-बड़े बहानों के साथ कैसे सब को बेवकूफ बना गया?’’
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जैसे पंजाब के लोगों और जरूरतमंद गरीबों-दलितों ने पहले नीले कार्डों और स्कूली छात्राओं के साईकलों पर अपनी फोटो चिपाकाने वाले बादलों को खराब कर दिया था, 2022 में उससे भी अधिक बुरा हाल कांग्रेस और कैप्टन का होगा।
हरपाल सिंह चीमा और सरबजीत कौर माणूके ने कहा कि सरकारी स्कीमों पर किसी भी व्यक्ति विशेष की तस्वीर लगाने पर पूर्ण रोक लगानी चाहिए। सरकार की ऐसी भरमाने वाली हरकत न केवल उपभोक्ताओं का मुंह चिढ़ाती है, बल्कि सरकारी खजाने पर भी फालतू बोझ बनती है।
‘आप’ नेताओं ने सवाल उठाया कि कांग्रेस में जिस तरह की खानाजंगी छिड़ी हुई है, यदि कभी अमरिन्दर सिंह को उतार कर किसी ओर को बिठा दिया गया तो क्या दोबारा से अपनी फोटो वाले स्मार्ट राशन कार्ड नहीं बाटेगा?
‘आप’ नेताओं ने मांग की है कि कांग्रेसियों के पक्षपाती रवैये के कारण राशन कार्ड स्कीम से वंचित रखे लाखों जरूरतमंद दलितों, गरीबों के बिना पक्षपात तुरंत स्मार्ट राशन कार्ड बनाऐ जाएं।
हरपाल सिंह चीमा और बीबी माणूके ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह सभी चुनावी वायदे पूरे किए होते तो न ही राजा को स्मार्ट कार्डों पर अपनी फोटो चिपकाने की जरूरत पडनी थी और न ही पंजाब की इतनी बड़ी आबादी को सरकारी राशन योजना पर निर्भर होने की जरूरत पडनी थी।