कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण मुहिम में प्रेरणा स्रोत बनीं 105 साल की माता करतार कौर

Kartar Kaur, a 105-year-old lady from Moga
अपने 80 साल के पुत्र और परिवार समेत करवाया टीकाकरण
हरेक योग्य व्यक्ति को टीकाकरण करवाने और बचाव हिदायतों की पालना करने की दी नसीहत
चंडीगढ़/मोगा, 11 अप्रैल:
विश्व भर में फैली कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण की मुहिम पूरे ज़ोरों से जारी है। भारत सरकार की हिदायतों पर पंजाब में भी 45 साल से अधिक उम्र वाले हरेक व्यक्ति का टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण का जहाँ पढ़े-लिखे और बुद्धिमान लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है वहीं अज्ञानता के प्रभाव अधीन कुछ लोग इस टीकाकरण संबंधी भ्रम और अफवाहें पैदा कर रहे हैं। ऐसे मौके पर शहर मोगा की एक 105 सालों की माता करतार कौर ने लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं, जहाँ उन्होंने $खुद टीकाकरण करवाया है, वहीं उसके 80 सालों के पुत्र और पूरे परिवार ने भी लोगों में जागरूकता का संदेश दिया है।
माता करतार कौर भले ही गाँव भिंडर खुर्द से सम्बन्ध रखती हैं परन्तु अब वह अपने पुत्र हरपिन्दर सिंह के पास मोगा में रह रही हैं। बीते दिनों माता ने अपने परिवार समेत वार्ड नंबर 3 में लगे कैंप में टीकाकरण करवाया। यह कैंप उनके दोहते और पूर्व काऊंसलर श्री मनजीत सिंह मान के नेतृत्व में लगाया गया था। इस कैंप में 188 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था। मौजूदा समय में श्री मनजीत सिंह मान की पत्नी अमनप्रीत कौर मान वार्ड नंबर 3 की काऊंसलर हैं।
परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि माता करतार कौर ने अपनी इच्छा और दृढ़ शक्ति के बल पर टीकाकरण करवाया है। उन पर किसी ने भी टीकाकरण करवाने का दबाव नहीं डाला था। माता करतार कौर की यह सोच है कि इस बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। माता करतार कौर का यह भी कहना है कि यदि अभी कुछ लोगों की टीके के लिए बारी नहीं भी आई है तो उनको सरकार और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनको टीका लगवाने के बाद न तो बुख़ार हुआ और न ही कोई अन्य समस्या पेश आई है। उन्होंने कहा कि एक तंदुरुस्त व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई समस्या आने का कोई डर ही नहीं है।
माता करतार कौर के इस जज़्बे की सराहना करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री सन्दीप हंस ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की कि वह हर तरह के भ्रम को तरफ़ रखकर अपना और अपने परिवार का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण सिविल अस्पताल मोगा, सभी सीएचसीज़, 91 हैल्थ वैलनैस सैंटरों में किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं। जिनका लोगों को भारी लाभ लेना चाहिए।