146647 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण

Chief Medical Officer Bilaspur Dr. Prakash Daroch BILASPUR
DR. PARKASH DAROCH
11833 लोग अभी तक कोरोना से पा चुके निजात
बिलासपुर 7 जून,2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रका्य दडोच ने बताया कि जिला से अब तक 143340 लोगों के कोविड-19 सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 131075 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12262 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 11833 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 146647 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर 50342 लोगों को पहली डोज तथा 22704 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के 61081 लोगों को पहली डोज व 6749 लोंगो को दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को कुल 5771 टीके पहली डोज के रुप में लगे है।