16 जुलाई को बंद रहेगी बिजली

BIJLI
टौणी देवी, अवाहदेवी, ककडिय़ार में एक नवंबर को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 14 जुलाई 2021 विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 जुलाई को 400 केवीए हीरानगर-2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर 16 जुलाई को मौसम खराब रहता है तो मरम्मत कार्य अगले दिन यानि 17 जुलाई को किया जाएगा। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।