दिल्ली, 02 NOV 2023
खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023-24 सुचारू रूप से चल रहा है और 01.11.2023 तक 161.47 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिससे लगभग 9.33 लाख किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 35,571.14 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।
केएमएस 2023-24 (खरीफ फसल) के लिए चावल खरीद का अनुमान 521.27 लाख मिट्रिक टन है, जिसमें से 20.76 प्रतिशत (108.23 लाख मिट्रिक टन) पहले ही खरीदा जा चुका है, जिसमें मुख्य योगदान पंजाब (66.42 लाख मिट्रिक टन), हरियाणा (36.11 लाख मिट्रिक टन) और तमिलनाडु (3.26 लाख मिट्रिक टन) का है।

English






