18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ें – मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Electoral Rolls

जयपुर, 21 अगस्त। निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि 18 वर्ष की
आयु के सभी युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाये और उन्हें ईमानदारी के साथ वोट डालने के लिए प्रेरित किया
जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता शुक्रवार को यहां शासन सचिवायल में राष्टंीय एवं राज्य स्तरीय
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक जनवरी 2021 के सदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के संम्बध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचियों का पुननिरीक्षण कर अशुद्धियों को दूर करने एवं नये नामों को
जोड़ने और विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की मतदाता सूची को अपलोड
करने के अधिकारीयों को निर्देश दियें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण, पुनर्गठन एवं उपयुक्त भवन में
केन्द्र स्थानान्तरित किये जाने जैसे कार्य करने के भी निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर BLA। नियुक्त करने को,
उनके निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची को जाॅ ंच करवाकर पुष्टि दूर करवाने और कोरोना काल में मतदाताओं का
आॅनलाईन पंजीकरण करने के लिए प्रचार-प्रसार करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर BLAs को
प्रशिक्षण निर्वाचन विभाग देगा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने बैठक में कहा कि हमें आॅनलाईन सुविधा के
प्रचार-प्रसार कर पंजीकरण कराने पर जोर देनें को कहा। उन्होंने कहा मतदान केन्द्रों पर मतदाता के लिए सुगम
माहौल बनाने का पूरा ध्यान दिया जाएगा।
बैठक मंे उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की गई।