384 लाख की लागत से बनेगी 18 फुट चौड़ी सड़क

OM PARKASH YADAV
384 लाख की लागत से बनेगी 18 फुट चौड़ी सड़क
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश
बीच में पड़ने वाले गांव में सड़क के दोनों तरफ बनेंगे पक्के नाले


चंडीगढ़, 27 सितंबर 2021

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि महेंद्रगढ़-नारनौल स्टेट हाईवे पर गांव लहरोदा से शहरपुर नूनी सलूनी होते हुए गांव गुवानी तक 384 लाख रुपए की लागत से 18 फुट चौड़ी सड़क बनेगी। इसकी मंजूरी के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

और पढ़ें :-कैसे विटामिन डी आपको कोरोना से लड़ने में मदद करेगा ।


इस संबंध में आज श्री यादव ने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा इस सड़क पर जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लंबे समय से ग्रामीणों की इस सड़क मार्ग को चौड़ा करने की मांग थी। इसके अलावा बीच में पड़ने वाले गांवों में पानी भरने के कारण अक्सर सड़क खराब रहती है। अब इस सड़क को 18 फुट चौड़ा किया जाएगा। साथ ही गांव में दोनों तरफ के नाले बनाए जाएंगे ताकि पानी के कारण बार-बार सड़क खराब ना हो।


सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का सड़क मार्गों के निर्माण पर विशेष फोकस है। महेंद्रगढ़ जिले में एक साथ कई राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है। आगामी कुछ ही महीनों बाद जिले की तस्वीर अलग ही दिखाई देगी।