100% अंक लेने वाले 13, 95% से अधिक लेने वाले 20, 90% से अधिक अंक लेने वाले 116 विद्यार्थियों सहित 49 स्कूल टाॅपर भी हुए सम्मानित
गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के इतने अधिक विद्यार्थियों का टाॅपर बनना हमारे लिए अहम जीत: कालका
विद्यार्थियों के चहुँमुखी शैक्षिणक विकास के लिए एक ही छत के नीचे नैतिक व आधयात्मिक शिक्षा का प्रबंध किया: काहलों
गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों का 100% रिज़ल्ट आना हमारे लिए गर्व की बात: विक्रम रोहिणी
चंडीगढ़, 9 सितंबरः गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल (नई दिल्ली) सोसायटी व दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों की समस्त शाखाओं से सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए माता साहिब कौर जी आॅडीटोरियम, माता सुँदरी काॅलेज में आज ‘‘हर मैदान फतेह Glory of GHPS ‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों द्वारा कुल 198 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनमें 10वीं-12वीं कक्षा में 95% से अधिक लेने वाले 20, 90% से अधिक अंक लेने वाले 116 विद्यार्थियों सहित सभी शाखाओं के 49 स्कूल टाॅपर, 100% अंक लेने वाले 12वीं के 11 व 10वीं कक्षा के 2 विद्यार्थी शामिल हैं।
अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि कोरोना काल में 2 वर्ष की गंभीर चुनौतियों के सफर के पश्चात 2021-22 में सीबीएसई के वार्षिक नतीजों में हमारे स्कूलों के इतने अधिक विद्यार्थियों को टाॅपर बनना हमारे लिए अहम जीत जैसा है। उन विद्यार्थियों जिन्होंने परीक्षाओं में 90% यां उससे अधिक अंक प्राप्त करके गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की शान को बरकरार रखा, इन शानदार नतीजों की प्राप्ती में स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ प्रिंसीपल, अध्यापक व विद्यार्थियों के अभिभावकों के कठोर परिश्रम का भी अहम रोल रहा है।
महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के चहुँमुखी शैक्षिणक विकास के लिए एक ही छत के नीचे नैतिक व आधयात्मिक शिक्षा का प्रबंध संयुक्त रूप में किया जाता है। जिस कारण यह स्कूल अन्य स्कूलों से भिन्न हैं। यहाँ पढ़ा विद्यार्थी जहां सफल नागरिक के तौर पर ट्रेंड होता है वहीं समाज के जिस पक्ष या क्षेत्र में जाकर जीवन के कत्र्वय निभाने होते हैं वहां हर हाल, हर जगह अपनी अलग व ऊँची पहचान कायम रखता है। उसका मन नीवां और बुद्धि ऊँची होती है।
श्री काहलों ने कहा कि ‘‘विद्या वीचारी तां परउपकारी‘‘ की महकती माला के फूलों के रूप में गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों की अनेक शाखाओं में बड़ी शिद्त के साथ विद्यार्थियों की शख्सियत सँवारने का कार्य किया जा रहा है परन्तु विरोधी दलों द्वारा सोशल मीडिया व अदालत में झूठ का पुलंदा पेश करके इन स्कूलों व गुरूद्वारा कमेटी का अक्स खराब करने का जो निम्नस्तरीय प्रयास किया वो अब संगत के समक्ष बेअसर साबित होने लगा है।
डीएसजीएमसी ऐजूकेशेन सेल के चेयरमैन विक्रम सिंह रोहिणी ने कहा कि गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों का 100% रिज़ल्ट आना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में ‘‘एक ओंकार‘‘ के सर्व सांझे उपदेश को दृढ़ करवाते हुए विद्यार्थियों के मन में ‘‘विद्या वीचारी तां परउपकारी‘‘ के पवित्र उपदेश का संचार किया जाता है। विद्यार्थियों की चहुँमुखी शख्सियत सँवारने के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ इलाही गुरबाणी, मात्र भाषा पंजाबी, सिक्खी सिद्धांतों जैसे सेवा, सिमरन, दसवंध, किरत करना, वंड छकना, नाम जपने के अमोलक सिद्धांतों की जानकारी भी दी जाती है।
कार्यक्रम की शुरूआत गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा गुरबाणी के इलाही कीर्तन श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी की बाणी का शब्द ‘‘देह शिवा बर मोह इहै‘‘ गायन करके की गई। इसके अवाला गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों की कारगुजारी पर आधारित गीत की पेशकारी, ‘‘गतका प्रर्दशन‘‘ व पंजाब के साँस्कृतिक गिददा-भँगड़ा भी पेश किया गया।
इस अवसर पर डीएसजीएमसी उपाघ्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा व डीएसजीएमसी सदस्य भूपिन्दर सिंह भुल्लर, सर्वजीत सिंह विर्क, हरजीत सिंह पप्पा, गुरमीत सिंह भाटिया, हरविन्दर सिंह सँधू, पलविन्दर सिंह लक्की, परमजीत सिंह चंढोक, दलजीत सिंह चैखण्डी आदि भी मौजूद थे।

English






