चंडीगढ़, 26 अगस्त- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा प्रदेश में अप्रैल से जून 2019 की अवधि की तुलना में वर्ष 2020 की इसी अवधि के दौरान शिशु मृत्यु दर में 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
श्री विज ने आज विधानसभा सत्र के दौरान पटल पर रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा कि सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली (सीआरएस) के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। परन्तु कुछ समाचार पत्रों में यह आंकड़ा 46 प्रतिशत छपा था, जोकि गलत था। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु कार्यालय द्वारा एक जनवरी 2020 से सभी पंजीकरण केन्द्रों द्वारा crsorgi.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी सेवाओं को रोकने या बंद करने के आदेश कभी जारी नहीं किए गए, जबकि कोविड महामारी की शुरुआत से ही सभी चिकित्सा संस्थाओं द्वारा मेडिको-लीगल सेवाओं के साथ-साथ, आपातकालीन सेवाएं और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं लगातार दी जाती रही हैं। इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान जब रोगी इलाज के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं तक पहुंचने में असमर्थ रहते थे तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे राज्य में रोगियों, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक पहुँचने के लिए मोबाइल हैल्थ टीम तैनात की गई थी। इसके साथ आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति भी करवाई गई। इसके अतिरिक्त, वर्तमान में ओ.पी.डी., आई.पी.डी., सर्जरी इत्यादि सभी सेवाओं की सुविधाएं सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा प्रदान की जा रही हैं।

English






