चंडीगढ़, 21 जून 2025
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ परिसर में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री शील नागू की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्यगण, तथा उच्च न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे और सभी ने विभिन्न योग आसनों व ध्यान अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया। “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” की थीम पर आधारित योग दिवस को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार मनाया गया।
योग प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को योग के लाभों से अवगत कराया गया। योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है, जो न केवल शारीरिक विकास और मानसिक शांति में ही योगदान नहीं देता, बल्कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में भी सहायक है। आज के समय में जब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर अत्यधिक तनाव बढ़ रहा है, इस समय में योग विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि अपने भीतर, प्रकृति और पूरे विश्व के साथ एकत्व का अनुभव करने का मार्ग है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है और इस वर्ष भी पूरे देश में यह दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक जीवन में योग को शामिल करना और स्वास्थ्य के उद्देश्य से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखना है।

English






