अकाली दल अध्यक्ष ने पटियाला,जालंधर और कपूरथला जिलों में पशुओं के लिए मक्के के साइलेज के 100 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

अकाली दल पहले ही राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में मक्का साइलेज के 500 ट्रक वितरित कर चुका है

चमकौर साहिब/09अक्टूबर 2025

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज पटियाला,जालंधर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए मक्के के साइलेज के 100 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में 500 ट्रक मक्का का साइलेज पहले ही वितरित कर चुकी है। उन्होने कहा,‘‘ आज हमने पटियाला में घग्गर नदी के किनारे और सुल्तानपुर लोधी के किसानों की अतिरिक्त मांग पर 10 हजार क्विंटल मक्के का साइलेज भेजा है।’’

सरदार बादल ने यह भी घोषणा की कि अकाली कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित इलाकों और गरीब परिवारों में वितरण के लिए गेंहूं एकत्र कर रहे हैं। उन्होने कहा,‘‘ हम एक लाख एकड़ जमीन के लिए प्रमाणित गेंहूूं के बीज और बाढ़ प्रभावित गांवों के 50 हजार गरीब परिवारों को गेंहू वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि यह काम अगले एक यां दो सप्ताह में शुरू हो जाएगा।’’

सरदार बादल ने यह भी बताया कि बाढ़ प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए स्थापित केंद्र अभी भी कार्यरत है और उसने कम समय में सराहनीय काम किया है। उन्होने कहा,‘‘ हम मदद के लिए हर अनुरोध पर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मैं उन सभी अकाली कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूूं जिन्होने इस विशाल काम के लिए अपनी इच्छा से अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होने कहा कि इन्हीं कार्यकर्ताओं की वजह से ही पार्टी राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में फाॅगिंग कराने में सफल रही है।’’

अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेताओं में परमजीत सिंह ढ़िल्लो, जगमोहन सिंह संधू, परमिंदर सिंह सोहाना, रविंदर खेड़ा भी मौजूद थे